निशुल्क मेगा हेल्थ चेक-अप कैम्प का किया आयोजन

BY utrun / October 30, 2022
लुधियाना /यूटर्न/30 अक्तूबर/राज कुमार शर्मा / :  करप्शन एंड क्राइम रिफोर्मस ऑर्गनाइज़ेशन (रजि.)और गोल्डन लायंस,डिस्ट्रिक्ट ए-१ एवं सहयोगी श्री गोपाल मंदिर सभा (रजि.)के द्वारा 29 अक्तूबर 2022 को शकूरपुर विधानसभा क्षेत्र में श्री गोपाल मंदिर सभा(रजि.) ,ब्लॉक ए-3, पश्चिम विहार में  मेगा हेल्थ चेक-अप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.श्रॉफ़(आखों के डॉक्टर)हॉस्पिटल के स्टाफ मेम्बर और फोर्टिस एस्कॉर्ट  हॉस्पिटल(ओखला) की टीम के द्वारा कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में बी.पी., शुगर लेवल चैक करने के लिए अलग टीम थी। यहॉं हार्ट संबंधित चैकअप भी किया गया।बहुत से लोगो ने आकर अपने टेस्ट करवाए। इस कैम्प में क्षेत्र के नामी ग्रामी लोग आये-के॰के॰वर्मा(चेयरमैन),करप्शन एंड क्राइम रिफोर्मस ऑर्गनाइज़ेशन (रजि.),दिल्ली पुलिस से ए.सी.पी.श्री के.एस.एन. सुबुद्धि, गोपाल मंदिर सभा के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल व अन्य पधादीकारी, जैवीर यादव(जैवीर नान एंड चाप), भारत भूषण दुआ(डिस्ट्रिक्ट गवर्नर),सुभाष चंद गुप्ता(सीनियर एडवोकेट,दिल्ली हाई कोर्ट),आम आदमी पार्टी से श्रीमती शालू दुग्गल,अजय शर्मा,सुरेश जैन,नीरज शर्मा ,कांग्रेस पार्टी से बड़े भाई गौरी शंकर शर्मा,ललित बस्सी,संजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल,अलका बतरा,अश्वनी बतरा,संदीप बहल, विकास बंसल,श्रीमती अरुण टंडन(गोल्डन लायंस, डिस्ट्रिक्ट ए-१)व गोल्डन लायंस के अन्य पदाधिकारी,
जे.सी.नगपाल, हरित मारवाह,अक्षय चुग,राजीव कपूर व आदि शामिल थे। करप्शन एंड क्राइम रिफोर्मस ऑर्गनाइज़ेशन (रजि.) के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया।डॉक्टर तथा उनके साथ आए सभी सदस्यों, कर्मचारियों  को संस्था की ओर से सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित  भी  किया  गया और सबको विश्वास दिलाया कि हम और हमारी संस्था के सभी पदाधिकारी क्षेत्र के निवासियों की सेवा करते रहेंगे।सभी पदाधिकारियों ने इस कैंप को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

s