बीसीएम स्कूल में सूफी गायन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया हुनर

BY utrun / October 18, 2022

लुधियाना/यूटर्न/18 अक्तूबर। बीसीएम आर्य मॉडल सी. से. स्कूल शास्त्री नगर में सूफी गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मेधावी छात्रों ने सूफी गायन के माध्यम से आध्यात्मिकता के सुर बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डॉ. श्रीमती परमजीत कौर डायरेक्टर आर्य समाज ग्रुप ऑफ स्कूल्स मुख्य अतिथि रही।  जबकि डॉ. श्रीमती सविता उप्पल, भूतपूर्व प्रधानाचार्या, आर्य कॉलेज लुधियाना और डॉ.रीमा शर्मा, सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्वर संगीत विभाग, खालसा कॉलेज फॉर वुमेन भी मौजूद रही। इस दौरान कक्षा 8 से 12 तक की छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्या अनुजा कौशल ने भाषण देते हुए कहा कि हमारे भागदौड़ भरे जीवन को तनाव मुक्त करने तथा हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए संगीत का अहम भूमिका है। इस दौरान स्वर, मधुरता, लयबद्धता एवं संपूर्ण प्रस्तुति के आधार पर परिणाम घोषित किए गए और सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम अगम जैन बीसीएम स्कूल सेक्टर-32, दूसरे स्थान पर दीक्षित खुराना जीसस सैक्रेड हार्ट स्कूल और तीसरे पर हार्दिक रावत बीवीएम स्कूल, उधम सिंह नगर रहे।

s