एससीडी सरकारी कॉलेज में प्रोग्राम किया मिसाइल-मैन के जन्मदिवस को समर्पित 
BY utrun / October 17, 2022
लुधियाना/यूटर्न/17 अक्तूबर। देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को समर्पित कार्यक्रम यहां एससीडी सरकारी कॉलेज में कराया गया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट इनोवेशन कौंसिल ने प्राचार्य डॉ. प्रदीप सिंह वालिया के मार्गदर्शन में 'राष्ट्रीय नवाचार दिवस' मनाया।  
छात्रों के बीच उद्यमिता, नवाचार और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने को आईआईसी कॉलेज के प्रमुख नवाचार कक्ष में से एक है। कॉलेज कैंपस में इस तरह के इनोवेशन सेल की स्थापना करने वाला यह पंजाब का पहला सरकारी कॉलेज है।  आईआईसी का मुख्य उद्देश्य एक जीवंत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र और स्टार्ट-अप सहायक तंत्र बनाना है।  इस अवसर पर छात्रों को उत्साहित करने के लिए डॉ. नरेंद्र बुद्धिराजा, प्रो.गीतिका वर्मा, प्रो.गीतांजलि और प्रो.गीतिका अरोड़ा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।  एमएससी भौतिकी के छात्र  राष्ट्रीय नवाचार दिवस के भाग के रूप में आयोजित इस गतिविधिय में सक्रिय रूप से भाग लिया।

s