डीएमसीएच में रखे दीक्षांत समारोह में डॉक्टर्स बने स्टूडेंट्स को सौंपीं डिग्रियां
BY utrun / October 09, 2022
लुधियाना/यूटर्न/9 अक्तूबर। दयानंद मेडिकल कॉलेज में वार्षिक कन्वोकेशन डुमरा हॉल में कराया गया। जिसमें एमबीबीएस बैच-2016 के छात्रों को डिग्री दी गईं।
दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर राजीव आहूजा, निदेशक आईआईटी रोपड़ मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ ही डीएमसीएच की मैनेजिंग सोसाइटी सुनील कांत मुंजाल, उपाध्यक्ष अमृत नागपाल, सचिव प्रेम कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश सी.संवलका, प्रिंसिपल डॉ.संदीप पुरी, वाइस प्रिंसिपल डॉ.बिशव मोहन, डीन एकेडेमिक्स डॉ.संदीप कौशल, डॉ.अश्विनी के चौधरी और डॉ.संदीप शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
समारोह को संबोधित करते हुए डीएमसीएच मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सुनील कांत मुंजाल ने युवा स्नातकों को बधाई देते करियर के नए अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया।
इस मौके पर 97 युवा डॉक्टरों और 66 मेडिकल छात्रों को मेडिकल डिग्री व पुरस्कार दिए। डॉ.सुखमनी सिद्धू को बेस्ट ग्रेजुएट का गोल्ड मेडल, सेकेंड बेस्ट ग्रेजुएट के लिए सिल्वर मेडल डॉ.अनीशा पुरी को और 'ऑल राउंडर्स अवार्ड' डॉ.सुखमनी सिद्धू को दिया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव आहूजा ने नए मेडिकल स्नातकों को हार्दिक बधाई दी। 

s