मुहिम चलाकर लोगों को कैंसर के खिलाफ कर रहा है जागरुक डीएमसी अस्पताल  
BY utrun / September 30, 2022
लुधियाना/यूटर्न/30 सितंबर। सितंबर महीना कैंसर जागरुकता माह के रूप में मनाया जाता है। बचपन का कैंसर इलाज योग्य है और इस कैनकिड्स किड्सकैन को उजागर करने के लिए अर्पिता कैंसर सोसाइटी के सहयोग से दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया।
श्रीमती रमा मुंजाल, अध्यक्ष अर्पिता कैंसर सोसायटी ने डॉ.अश्विनी के चौधरी चिकित्सा अधीक्षक डीएमसीएच, डॉ.पुनीत ए पूनी प्रोफेसर और बाल रोग विभाग के प्रमुख, डॉ.दीपक भट्ट प्रोफेसर बाल रोग और डॉ.श्रुति कक्कड़, एसोसिएट के साथ रैली को हरी झंडी दिखाई। श्रीमती रमा मुंजाल के अनुसार अर्पिता कैंसर सोसायटी 1999 से बचपन के कैंसर के क्षेत्र में काम कर रही है और अब तक कैंसर से पीड़ित 175 बच्चों की मदद कर चुकी है। इन जैसे संगठनों के माध्यम से ही जागरूकता में वृद्धि और उपचार की वहनीयता संभव है। डीएमसीएच मैनेजिंग सोसाइटी के सचिव प्रेम कुमार गुप्ता और डॉ.अश्विनी के. चौधरी ने इस जागरूकता रैली के आयोजन के लिए बाल रोग विभाग और अर्पिता कैंसर सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की।

s