संवेदना ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर,53 यूनिट रक्तदाताओं ने किया दान

BY utrun / September 17, 2022
 

लुधियाना 17 सितंबर : जिला सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में आज 7वें रक्तदान शिविर का आयोजन संवेदना ट्रस्ट की ओर से किया गया.  शिविर के दौरान रक्तदाताओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया।  सामवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और अध्यक्ष हेमंत सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि संवेदना ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह 7वां रक्तदान शिविर है.  शिविर के दौरान संवेदना ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।  उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीजों के अलावा खून की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद कर सकते हैं, ऐसा करने से सैकड़ों मरीजों की जान बचाई जा सकती है.  उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर-कस्बों में रक्तदान अभियान के दौरान युवा अधिक से अधिक रक्तदान करें.  उन्होंने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से सैकड़ों लोगों की जान बचाने में सफल हो सकते हैं।  संवाद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जिला सरकारी अस्पताल में कई अन्य पहल की जा रही हैं.  इसके अलावा संवेदना ट्रस्ट जरूरतमंद मरीजों को 24 घंटे एंबुलेंस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है।  संवेदना ट्रस्ट के एम्बुलेंस वाहन 40 किमी के क्षेत्र में मरीजों को मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।  संवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत सूद ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न पहल शुरू की गई हैं।  उन्होंने कहा कि ट्रस्ट स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों की फीस के अलावा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक मदद भी करता है.  ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत सूद ने शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं का विशेष रूप से धन्यवाद किया।  इस मौके पर ब्लड बैंक में तैनात बीटीओ अर्शप्रीत कौर व ग्रेवाल ने बताया कि जिला सरकारी अस्पताल का ब्लड बैंक 24 घंटे खुला रहता है.  यहां जरूरतमंद मरीज कभी भी आ सकते हैं और रक्त ले सकते हैं।  उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं और रक्तदान शिविरों में युवाओं को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए ताकि रक्त की कमी से पीड़ित मरीज ठीक हो सकें.  इस अवसर पर एवन साइकिल के ट्रस्टी ओंकार सिंह पाहवा, ओजस्वी अरोड़ा उपाध्यक्ष, वैभवी अरोड़ा संयुक्त सचिव, कैशियर विजय दादू, डॉ. विकास जिंदल महासचिव, डॉ कनिका जिंदल उपाध्यक्ष, एसएमओ दीपिका गोयल, एसएमओ हरविंदर सूद, स्टाफ नर्स सुखविंदर कौर मौजूद रहे.  इस कैंप में सिमर चंडोक, सोनू भारद्वाज मौजूद थे।

s