श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बी.कॉम और बीबीए छठे सेमेस्टर में हासिल कीं हैं पोजीशन BY utrun / August 29, 2022 लुधियाना/यूटर्न/29 अगस्त। श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बी.कॉम और बीबीए की परीक्षा में पंजाब यूनिवर्सिटी में पहला, चौथा स्थान एवं छठा स्थान हासिल किया। पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा बी.कॉम. और बीबीए छठे सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए गए हैं। जिसमें इस कॉलेज के बीबीए के कार्तिक महेंदरू ने 89.5 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बिलाल अहमद ने 87.6 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथा और अमनदीप कौर ने 84.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बी.कॉम में प्राची शर्मा ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब यूनिवर्सिटी में छठां स्थान प्राप्त किया। वहीं, सेजल चौहान ने 89.5 प्रतिशत अंक हासिल करके कॉलेज में दूसरा तो कशिश जैन ने 89.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने टीचर्स एवं अभिवावको को दिया। उन्होंने कहा कि टीचर्स के सही मार्गदर्शन के कारण ही वे इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हो सके हैं। कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान कोमल जैन (डयूक), कमेटी मेंबरों और प्रिंसिपल डॉ.संदीप कुमार ने विद्यार्थियों और टीचर्स को इस सफलता के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने कॉलेज की गरिमा को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि संकल्प हमारे जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। आप जो चाहते हैं, उस पर हमेशा दृढ़ रहें और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से काम करें। हर दिन थोड़ी सी प्रगति बड़े परिणाम देती है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य कि कामना की।

s